नंद लाल सिंह
महाविद्यालय
जैतपुर-दाउदपुर (सारण) (जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की एक स्नातकोत्तर अंगीभूत इकाई)
छपरा-सिवान राष्ट्रीय पथ-531 पर शांत-एकांत ग्रामीण वातावरण में
प्रथम जून 1969 को स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा नंद लाल सिंह महाविद्यालय
की स्थापना ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए
किया गया। जिन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु इस महाविद्यालय की स्थापना की
गई, उनकी पूर्ति वर्तमान तक यह महाविद्यालय सुचारू रूप से कर रहा है एवं
भविष्य में भी पूर्ण करने में सामर्थ्यवान है।
मुख्य विशेषताएं:-
-
कला एवं विज्ञान के विषयों में इंटरमीडिएट (+2) स्तरीय, स्नातक
प्रतिष्ठा, विज्ञान एवं कला के 14 विषयों एवं मनोविज्ञान राजनीति
विज्ञान में स्नातकोत्तर स्तरीय अध्ययन - अध्यापन की उत्तम व्यवस्था।
-
विद्यार्थियों, शिक्षकों, एवं कर्मियों हेतु परिसर में वाई- फाई की
व्यवस्था।
- सी सी टी वी कैमरा से युक्त सुरक्षित, सुरम्य एवं हरित परिसर।
- छात्राओं के लिए सर्व-सुविधा-सम्पन्न कॉमन रूम की व्यवस्था।
-
एन एस एस की तीन इकाइयों सहित साहित्यिक, वैज्ञानिक,
सांस्कृतिक वातावरण एवं क्रीड़ा की परिसर में सुविधा।
-
विभिन्न विभागों के अंतर्गत संगोष्ठी, सेमिनार, वेबिनार, परिचर्चा का
यथोचित आयोजन।
-
एन्टी-रैंगिंग सेल, ग्रीवांस रिड्रेसल सेल, छात्र-कल्याण सेल,
रोजगरोन्मुखीकरण केंद्र, छात्रा सुरक्षा सेल आदि की समुचित
व्यवस्था।
-
समृद्ध पुस्तकालय एवं सुव्यवस्थित प्रयोगशालाओं की यथोचित
व्यवस्था।
-
अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों के निर्देशन में ज्ञान-विज्ञान की शैक्षणिक
सुविधा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को जागरूक एवं
उत्प्रेरित करने की सुविधा।
-
विद्यार्थियों की कक्षाओं में न्यूनतम 75 % उपस्थिति अनिवार्य।