- महाविद्यालय-परिसर में परिचय-पत्र अपने साथ अवश्य रखें।
- परिचय-पत्र दुबारा निर्गत कराने के लिए 100 रू0 शुल्क स्वरूप देने होंगे।
- महाविद्यालय परिसर में बिना परिचय-पत्र के आने पर 50 रू0 जुर्माना देना होगा।
- सी0एल0सी0 खो जाने की स्थिति में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये शपथ-पत्र (एफिडेविट) के आधार पर द्वितीयक सी0एल0सी0 100/- रू0 शुल्क लेकर निर्गत किया जाएगा । लेकिन पूनः इसे किसी भी परिस्थिति में निर्गत नहीं किया जायेगा।
- पुस्तकालय से पुस्तकें पुस्तकालय कार्ड के आधार पर ही दी जायेगी, जिन्हें एक सप्ताह के बाद पढ़कर लौटाना होगा, अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद 2/प्रति दिन प्रति पुस्तक के हिसाब से विलम्ब दण्ड देना पड़ेगा । निर्गत कराई हुई पुस्तक के खो जाने की स्थिति में अथवा आंशिक रूप से नष्ट हो जाने की स्थिति में बाजार से खरीदकर वही पुस्तक जमा करनी होगी या उसी पुस्तक का वर्तमान मूल्य चुकाना होगा।
- विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त कागजातों (documents) की छायाप्रति का Attestation हेतु परीक्षा शाखा/वातायन शाखा से मूलप्रति दिखाकर जाँच कराना होगा । इसका सत्यापन शुल्क रू0 25/है । अधिकतम दस प्रति से ज्यादा का सत्यापन नहीं किया जायेगा।
- छात्र कोई भी शुल्क दे तो रसीद अवश्य लें ।
- स्थानान्तरण की अनुमति अभिभावक की सहमति, उचित कारण की प्रस्तुति, अनुकूल स्थिति की विद्यमानता और संबंधित संस्थान की अतिदूरता (कम-से-कम 5 कि0मी0) पर ही दी जायेगी।
- बिना पूर्वानुमति के छात्र किसी कक्ष में प्रवेश न करे और नहीं कोई समान (साईकिल आदि) रखें।
- छात्र अपनी साईकिल को साईकिल सेड में ही लगाए।
- किसी भी छात्र/कर्मचारी/शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले छात्र का नामांकन रद्द कर दिया जायगा।
- महाविद्यालय से संबंधित रूटीन, अवकाश, कार्यक्रम आदि की छात्रोपयोगी सूचनाएं सूचना पट पर दी जायेगी।
- परिषद् या विश्वविद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति उसी छात्र को दी जायगी :-
- वर्ग में जिसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम न रही हो।
- जिसका आचरण भद्र रहा हो और
- महाविद्यालय की आन्तरिक परीक्षा में जो उत्तीर्णहुआ हो।
- किसी भी विषय/विभाग से संबंधित कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण संबंधित अध्यक्ष/प्रभारी से प्राप्त किया जा सकता है।
- महाविद्यालय का नियम आवश्यकता पड़ने पर कभी भी परिवर्तित किये जा सकते हैं।
- परिसर में बिल्कुल अनुशासन में रहना होगा । अनुशासन भंग करने की स्थिति में महाविद्यालय से निष्कासित भी किया जा सकता है ।
- प्रेषण शुल्क अलग से देय होगा।
- किसी भी प्रकार के प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र शुल्क - 100/- रू0 देय होगा।
- कॉलेज परीक्षा शुल्क 200/- रू0 अलग से देय होगा।
- छात्र संघ शुल्क 100/- रू0 अलग से देय होगा।
- स्नातक वर्ग में नामांकन के समय पंजीयन प्रपत्र, शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है वरना नामांकन संभव नहीं होगा।
- प्रत्येक वर्ग में नामांकन हेतु आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य है ।
- जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से बाहर के किसी भी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय से आए हुए आवेदक को नामांकन के समय प्रवजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) भी निर्धारित शुल्क के साथ जमा करना होगा।
- किसी तरह का पत्राचार प्रधानाचार्य नन्दलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) के पते पर ही किया जायेगा।
- प्रत्येक नामांकित विद्यार्थी का ईमेल तथा मोबाईल नं0 अनिवार्य है।
- महाविद्यालय परिसर में Covid-19 से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा नियमों एवं सुझावों का पालन करना अनिवार्य है।
- किसी भी प्रकार की शंका के निवारण हेतु कार्यालय से सम्पर्क करें।